आम आदमी पार्टी के जगदलपुर बस्तर जिले के कार्यकर्ताओं का संयुक्त बैठक हुई, संगठन विस्तार एवम त्रिस्तरीय पंचायत व निगम चुनाव मजबूती से लड़ने पर सहमति बनी


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। जगदलपुर बस्तर रिपोर्टर - भुवनेश्वर कश्यप की रिपोर्ट : -


बस्तर। जगदलपुर आम आदमी पार्टी में संगठन के विस्तार को लेकर जगदलपुर में कार्यकर्तोओ की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता लकेश  कवासी ने किया। वहीं बैठक का संचालन सुभम सिंह ने किया। त्रिस्तरीय पंचायत एवं निगम चुनाव एवम संगठन विस्तार को लेकर बैठक को काफी खास बताया जा रहा हैं आप पूरे मजबूती से गांव एवम शहर में अपने जड़ों को मजबूत करने में अभी से जूठ गई हैं, 01/10/2024 से महा संस्था आभियान शुरू करेगी।


बैठक के मुख्य अतिथि समीर खान ने अपने संदेश में कहा कि आप क्रांतिकारियों की पार्टी हैं, आप का मकसद है देश की राजनीति को बदलना और उसे साफ करना। यह एक राजनीतिक क्रांति है। इसे आजादी की दूसरी लड़ाई कह सकते हैं। अगर आप अपने क्षेत्र के विकास एवम उन्नति के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आम आदमी पार्टी से जुड़ कर अपने समाज एवम अपने बच्चे के भविष्य के लिए कार्य करे। पार्टी से जुड़ने के लिए पार्टी हर गली मोहल्ले वार्ड में सदस्यता कैंप लगाकर लोगो को जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार नेता हैं तानाशाही से डटकर लड़ रहे हैं वो कभी नही झुकेंगे। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जनता की सेवा करने के तैयार हैं। उन्होंने दिल्ली में केजरीवाल जी के बाहर आने से आप पार्टी को और मजबूत हो गई है। बैठक में समीर खान, सुभम सिंह, लाकेश कवासी, गोपाल भाई, समेंदर सिंह नकुल पोयम, राकेश कश्यप, ईश्वर कश्यप, सिवा स्वर्णकार, सोनू कश्यप, देवेंद्र नाग उत्तम कुमार आदि लोग मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने