आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील रिपोटर - भगत बघेल की रिपोर्ट : -
बस्तर। बस्तर संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन कोया भवन, परपा, जगदलपुर, जिला बस्तर में किया गया। इस बैठक में बस्तर संभाग के सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख, समाज के पदाधिकारी, और बुद्धिजीवी गण उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर सुझाव व निर्णय लिए गए, जिनमें प्रमुख बिंदु निम्नलिखित रहे:
1. सुप्रीम कोर्ट के 'कोटे में कोटा' फैसले के संबंध में आगामी रणनीति पर विचार।
2. स्थानीय आरक्षण से संबंधित रणनीति पर चर्चा।
3. प्रत्येक गांव में पेसा कानून 1996 (संशोधित नियम 2022) के ग्राम सभा और पंचायत ग्राम सभा के संदर्भ में जागरूकता हेतु कार्य योजना बनाना।
4. जगदलपुर मुख्यालय में संभागीय आदिवासी भवन निर्माण के संबंध में निर्णय।
5. जल, जंगल, और जमीन को संरक्षित करने हेतु सामुदायिक वन संसाधन पर वन अधिकार कानून 2006 के अंतर्गत विशेष कार्यशाला आयोजित करना; प्रभावित क्षेत्रों में (जैसे डायमंड और चुना पत्थर क्षेत्र) मास्टर ट्रेनर तैयार करना।
6. आदिवासियों की जमीन की फर्जी खरीद-फरोख्त पर रोक लगाना।
7. सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति के संबंध में चर्चा।
8. नारायणपुर जिला के अबूझमाड़ क्षेत्र में 54,543 हेक्टेयर जमीन पर थल सेना प्रशिक्षण केंद्र के लिए अधिग्रहण का विरोध; इस संदर्भ में ज्ञापन बनाना।
9. बीजापुर जिले में टाइगर रिजर्व बनने से खाली कराए जा रहे गांवों के विषय पर चर्चा।
10. गीदम रोड स्थित उद्यमी विकास संस्थान की भूमि को वन अधिकार पत्रक के माध्यम से समाज के नाम करने की मांग।
11. भू-राजस्व संहिता की धारा 165(6) के ज्ञापन को अंतिम रूप देना।
12. 15 नवम्बर को भगवान वीर बिरसा मुंडा जयंती के आयोजन के संबंध में चर्चा।
बैठक में संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, कानून सलाहकार विशेषज्ञ अश्विनी कांगे, हिडमो मंडावी, देवदास पोयाम, जिला अध्यक्ष गंगा नाग, लक्ष्मण मुरामी, दीपक वास्से, कटृम सीताराम, राममनोहर, देवेन्द्र, बोटी कोवासी, जितेन्द्र सलाम, रमेश नेताम, शंकर पोयाम, अक्षय कुमार टुब्बा, सूरज नेताम, और बस्तर संभाग के सभी जिलों – सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, – के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, ब्लॉक पदाधिकारी, और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।