छात्र छात्राओं ने रैली निकाल का दिया स्वच्छता का सन्देश, नारा स्लोगन व पोस्टर में माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया जागरूक


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : -


कांकेर। शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक और छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर स्वच्छता स्वच्छता ही सेवा 2024 के स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता अभियान चलाया तथा लोगो को प्रचार प्रसार और जागरूकता का संदेश नारा स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति सन्देश दिया गया इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य बीआर भेड़िया ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान' के तहत महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के छात्रों के साथ 'स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता' की थीम पर आधारित स्वच्छता अभियान चलाया गया है।



कहा कि हमें अपने स्वभाव व आचरण में स्वच्छता को अपनाना होगा। इसके लिए घर व अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही शिक्षण स्थानों के सभी विभागों को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखें स्वच्छ परिसर-स्वस्थ परिसर चलाने का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं से स्वच्छता को लेकर काफी उम्मीदें हैं।


इस मौके पर बीरबल केमरो ( कार्यक्रम अधिकारी ) फूल सिंह कोर्राम, संदीप नेताम, एसके साहू, संजय पाटिल, लता कोमरे, स्वयं सेवक डोमेश्वर, तामेश्वर, अग्रसेन साहू अनामिका रोशनी, निधि, ममता, राशि, अंजना, वंदना, यानेश्वरी, प्राची खुशबू आदि उपस्थित रहें।



एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने