आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। रिपोर्टर - गुलजार सिंह लहरें की रिपोर्ट : -
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बेमेतरा के दाढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चरगंवा के आश्रित ग्राम सारंगपुर में एक 28 वर्षीय व्यक्ति का जहर से हुआ मौत, परिजनों के द्वारा बताया जा रहा की मृतक का नाम कमल घृतलहरे पिता तुलसा घृतलहरे ग्राम पंचायत चरगंवा आश्रित ग्राम सारंगपुर का निवासी है। जो दिनांक 29/08/2024 को सुबह करीबन 8:00 बजे कमल घृतलहरे तालाब तरफ से अपने भाई के घर पसीने से लथपत आया, जहां उनकी भतीजी अपने भाई बहन के साथ अपने घर पर थी। कमल घृतलहरे का भाई एवं भाभी काम करने खेत गए हुए थे।
कमल घृतलहरे अपने बड़े भाई के घर पंहुचा और अपने भतीजी से कहा की बाल्टा में पानी लेकर आओ मेरा तबीयत खराब लग रहा है। तब उनकी भतिजी पानी लेकर आई जिससे कमल अपने सिर को पानी में डुबाया एवं मुंह धोया और अपने भतीजी से कहा की तुम जाओ मेरे भाई और भाभी को खेत से बुलाकर लाना। तब कमल घृतलहरे की भतीजी अपने मम्मी पापा को बुलाने खेत चले गए, उसके बाद कमल घृतलहरे को उसके गांव का ही एक मित्र जो ऑटो चालक था। फोन किया और बोला की मेरे ऑटो को चालू करना है।
घर से बाहर आओ तब कमल घृतलहरे ऑटो चालक से कहा की मेरा तबीयत खराब लग रहा है। मुझे हॉस्पिटल ले चलो तब ऑटो चालक एवं कमल घृतलहरे के भतीजे दोनों कमल को साथ लेकर नवागढ़ हॉस्पिटल ले गए। जहां से मरीज का गंभीर हालत देख बेमेतरा जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान मरीज कमल घृतलहरे का मृत्यु हो गया। परिजनों का कहना है की कमल घृतलहरे ग्राम सारंगपुर के युवती के साथ प्रेम करता था यह बात युवती के परिजनों को पता था।
इस संबंध में युवती के परिजनों द्वारा कमल घृतलहरे को मार पीट किया गया एवं दोनों पक्ष में झगड़ा हुआ जिसका रिपोर्ट दाढ़ी थाना में दर्ज कराया गया, दोनों पक्षों में राजीनामा भी हुआ, लेकिन बाद में युवती को लेकर फिर से दोनों पक्षों में वाद विवाद शुरू हो गया जिसका दाढ़ी थाना में फिर से रिपोर्ट दर्ज कराया गया। मृतक का पिता तुलसा घृतलहरे का कहना है की कमल घृतलहरे को युवती के परिजनों के द्वारा बार-बार धमकाना, मारना पीटना एवं पुलिस के द्वारा बार-बार थाना बुलाकर धमकाने से मृतक बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में आ गया था।
तुलसा घृतलहरे का कहना है की युवती के परिजनों और पुलिस के द्वारा मेरे बेटे कमल घृतलहरे को करीबन 4 साल से प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसके चलते मेरे पुत्र कमल घृतलहरे आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया। मृतक के परिजनों ने मीडिया के माध्यम से शासन और प्रशासन से निवेदन किए हैं की इस घटना की बारीकी से जांच पड़ताल किया जाय एवं दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाए।