फटाका दुकानदारों व लोगो को आग से बचने के दिये टिप्स, दीवाली में फायर सेफ्टि का कैसे रखे ध्यान, डिसीबी व फोम के माध्यम से कैसे बुझाया जाता हैं आग इसकी डी गई जानकारी...!!



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : -


कांकेर। अंचल में दिवाली की तैयारियां जोरों पर है. बाजार में पटाखे बिकने भी शुरु हो गए हैं. दीपावली के सीजन में कई बार लोगों को आग लगने की घटनाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में नरहरपुर नगर में डीएसपी अविनाश  ठाकुर, तहसीलदार पौरस वेंताल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोशन लाल ठाकुर व थाना प्रभारी सुरेश कुमार राठौर के उपस्थिति में दिनांक 29 अक्टूबर मंगलवार को पुलिस विभाग के टीम व फायर विभाग ने पटाखा दुकानदारों और लोगों को आग से बचने के टिप्स दिए. नगर के नया बस स्टेण्ड मैदान में पटाखा दुकानदारों को फायर सेफ्टी के नियम दमकल विभाग की ओर से बताए गए।


दिवाली में फायर सेफ्टी का कैसे रखें ध्यान। दमकल की टीम ने आग लगने पर समय रहते आग बुझाने के टिप्स दिए हैं। इस दौरान पटाखा दुकान लगाने वाले दुकानदार भी दमकल कर्मियों के बताए और सेफ्टी मेजर को समझते नजर आए. सभी पटाखा दुकानों में दिसीपी सिलेंडर (dry Chemical Powder) रखा जाता है. फायर सेफ्टी की टीम ने DCP सिलेंडर के इस्तेमाल की जानकारी दी है।


दमकल की टीम ने डीसीबी और फोम के माध्यम से आग कैसे बुझाया जाता है इसकी जानकारी दी है. नरहरपुर में दिवाली पर नया बस स्टेण्ड में कुल  सत्रह पटाखा दुकानें लगाई गई हैं. साथ ही यह भी बताया की डिस्ट्रिक कमांडेंट के नेतृत्व में पटाखा दुकानदारों को आग लगने पर क्या करना चाहिए इसकी जानकारी दी गई है. किस तरह आग बुझाया जाता है इसकी जानकारी दी गई. दुकानदारों को रेत और पानी रखने के लिए भी कहा गया. आग लगने पर सुरक्षा संबंधी जानकारी होना बेहद जरूरी है. पटाखा दुकान में रिस्क बहुत रहता है।





एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने