कोलेंग में अज्ञात बीमारी से लगातार हो रही ग्रामीणों की मौत, जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक रेखचन्द जैन ने अर्पित की श्रदांजलि


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। जगदलपुर बस्तर रिपोर्टर - सुमित बाजपेई की रिपोर्ट : -


बस्तर। बस्तर जिला के कोलेंग क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुण्डागढ़ में लगातार अज्ञात बीमारियों से ग्रामीणों की मौत हो रही है, बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन सहित कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलेंग पंहुचकर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक रेखचन्द जैन लगातार हो रही मौत पर संज्ञान देने पश्चात तीन दिनों बाद स्वास्थ्य अमला सुध लेने कोलेंग के मुण्डागढ़ पंहुचकर कैंप लगाया व ग्रामीणों का ईलाज शुरू किया गया।


श्री मौर्य ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में छोटे से धार्मिक विवाद पर पूरा प्रशासनिक अमला पँहुच जाता है। वही इस अज्ञात बीमारियों से हो रही मौतों अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधियों ने कोई भी सुध नहीं ली है।इन चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जनता से कोई सरोकार नहीं है। स्वास्थ्य विभाग को राज्य सरकार द्वारा केवल कागजो पर बजट भी एलाट किया गया है। पर धरातल पर जिला स्वास्थ्य अमला को बजट अप्राप्त है।




जिससे अस्पताल में जरूरी उपकरण व प्राथमिक दवाओं का अभाव है। वही कॉंग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण हाट बाजार क्लीनिक योजना ग्रामीण क्षेत्रों तक नही पँहुच पा रही है, क्योंकि गाड़ियों की डीजल पेट्रोल न मिलने के कारण हाट बाजार क्लिनिक से ग्रामीण वंचित हो रहे हैं। डीएमएफ की नई नीतियों के चलते अब स्वास्थ्य विभाग पर ग्रहण लग चुका है।


जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नई केंद्रीय नीति डीएमएफ के चलते कर्मचारियों को कर्मचारियों को निकाला जा रहा है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लचर हो चुका है। बस्तर प्राधिकरण के गठन पश्चात एक भी बैठक नही होना सांय सरकार की नाकामी है, प्रदेश की 9 महीने की सांय सरकार को जनहित मुद्दों व जनता से कोई लेना देना नही है लगातार ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों की मौत हो रही है परंतु सांय सरकार के जनप्रतिनिधियों को कोई जन सरोकार नहीं है प्रदेश की जनता त्रस्त है सांय सरकार विज्ञापनों मे व्यस्त है।


इस दौरान महामंत्री अल्ताफ उल्ला खान, हेमू उपाध्यक्ष, परमजीत जसवाल, नीलम कश्यप, शादाब अहमद, विजेंद्र ठाकुर, मानूराम नाग जनपद सदस्य,बलीराम आदि मौजूद रहे।






एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने