कॉंग्रेस की रीतिनीति व पीसीसी चीफ की कार्यशैली से प्रभावित सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने किया कॉंग्रेस प्रवेश...!!



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। जगदलपुर बस्तर रिपोर्टर - सुमित बाजपेई की रिपोर्ट : -


बस्तर। संभाग मुख्यालय राजीव भवन में बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक रेखचन्द जैन की उपस्थिति व पार्षद सुषमा कश्यप, दशरत कश्यप की अगुवाई में सेवानिवृत्त कर्मचारी गोपाल बिसाई व लवन महापात्र ने कॉंग्रेस की रीतिनीति व पीसीसी चीफ दीपक बैज की कार्यशैली से प्रभावित होकर कॉंग्रेस प्रवेश किया।


इस दौरान बस्तर जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कॉंग्रेस का गमछा पहनाकर सेवानिवृत्त कर्मचारी गोपाल बिसाई व लवन महापात्र को कॉंग्रेस की विधिवत सदस्यता दिलाई। इस दौरान वरिष्ठ कॉंग्रेसी हनुमान दिवेदी, एम वेंकट राव, महामंत्री ग्रामीण सुभाष गुलाटी, पार्षद रशीद खान, कौशल नागवंशी आदि मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने