आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। जगदलपुर बस्तर रिपोर्टर - सुमित बाजपेई की रिपोर्ट : -
बस्तर। संभाग मुख्यालय राजीव भवन में बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक रेखचन्द जैन की उपस्थिति व पार्षद सुषमा कश्यप, दशरत कश्यप की अगुवाई में सेवानिवृत्त कर्मचारी गोपाल बिसाई व लवन महापात्र ने कॉंग्रेस की रीतिनीति व पीसीसी चीफ दीपक बैज की कार्यशैली से प्रभावित होकर कॉंग्रेस प्रवेश किया।
इस दौरान बस्तर जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कॉंग्रेस का गमछा पहनाकर सेवानिवृत्त कर्मचारी गोपाल बिसाई व लवन महापात्र को कॉंग्रेस की विधिवत सदस्यता दिलाई। इस दौरान वरिष्ठ कॉंग्रेसी हनुमान दिवेदी, एम वेंकट राव, महामंत्री ग्रामीण सुभाष गुलाटी, पार्षद रशीद खान, कौशल नागवंशी आदि मौजूद रहे।