धूमधाम से मनाया गया अग्रसेन जयंती उत्सव, समाज के गौरव अनिल अग्रवाल का हुआ सम्मान, भव्य भजन जगराता सहित विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन...!!



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - पवन बघेल की रिपोर्ट : -


तिल्दा-नेवरा। नवनिर्माणधीन अग्रसेनधाम कोहका में अग्रवाल समाज तिल्दा-नेवरा द्वारा अग्रसेन जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। अग्रवाल समाज ने महाराज अग्रसेन की महाआरती पूजन किया। इसके बाद भजन कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया।


जयंती कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बृजलाल गोयल, डॉ कमलेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल, संजय गोयल उपस्थित रहे। इस दौरान पूरे समाज के लोग आत्मीय रूप से एक साथ भोजन किए और महाराजा अग्रसेन को याद किए।


अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम 3 दिनों तक आयोजित किया गया। विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहले दिन आनंद मेला, दूसरे दिन शोभायात्रा के साथ रात्रि श्याम कीर्तन श्याम भजन कीर्तन एवं प्रसादी का कार्यक्रम हुआ। तीसरे दिन जयंती के दिन बाइक रैली निकली गई।


बच्चा चौक में आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण एवं प्रसादी का कार्यक्रम हुआ। अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा में नंदन जैन और रवि सिंघल मुख्य अतिथि थे। वही समाज के गौरव के रूप भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल का तिल्दा-नेवरा अग्रवाल समाज द्वारा सम्मान किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने