आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : -
कांकेर। कांकेर जिले विकास खंड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम बनसागर में डायरिया फैलने के कारण पिछले एक सप्ताह में दो लोगों की मौत हो गई है। 64 वर्षीय एक महिला की उल्टी-दस्त से मृत्यु हुई, जिसके दो दिन बाद एक अन्य महिला ने भी जान गंवा बैठी है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति का सामना करते हुए जांच अभियान चलाया और कुल 17 मरीजों की पहचान की संक्रमण का कारण पाइप लाइन में लीकेज, नरहरपुर ब्लॉक के बीएमओ भूपेंद्र ध्रुव ने बताया कि गांव में पानी सप्लाई की जांच के दौरान पाइप लाइन में लीकेज की जानकारी मिली. इस लीकेज के कारण गंदा पानी गांव में फैल गया।
जिससे संक्रमण का प्रकोप बढ़ा. जांच में 15 घरों का सामूहिक परीक्षण किया गया, जिसमें से 7 मरीज संक्रमित पाए गए और उन्हें अमोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि
स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता
29 सितंबर को एक मरीज की मौत के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने 287 लोगों की जांच की. इस जांच में 17 मरीज डायरिया से संक्रमित पाए गए।
हाल ही में 69 वर्षीय रामकरण निषाद की भी मृत्यु हुई है. वर्तमान में 10 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार जारी है, जबकि 5 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. साथ हो आगे की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों की देखरेख के लिए कैंप आयोजित किया और पानी के नमूने भी जांच के लिए भेजे हैं. स्थिति पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार सक्रिय है और गांव में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।