पीएम श्री स्कूलों में आधारभूत संरचना ही नहीं, विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास भी हो, कलेक्टर ने संस्था प्रमुखों की बैठक लेकर की समीक्षा


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : -


उत्तर बस्तर कांकेर। जिले में संचालित 15 पीएम श्री स्कूलों को श्रेष्ठ बनाने, शासन की मंशानुरूप संरचना विकसित करने तथा विद्यार्थियों की प्रतिभाओं का उन्नयन करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राचार्यों एवं प्रधान अध्यापकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिले के सभी पीएम श्री स्कूल सिर्फ आधारभूत संरचनाओं में ही नहीं, अपितु विद्यार्थियों में वास्तविक प्रतिभाओं एवं क्षमताओं के अनुरूप सर्वांगीण विकास भी हो। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए इन स्कूलों में सतत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करें।


कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सायं को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र शासन की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में पीएमश्री स्कूल भी शामिल है तथा विद्यार्थियों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुरूप दिशा देना ज्यादा जरूरी है। इसके लिए उन्हें एक्सपोजर विजिट कराने, कैरियर गाइडेंस देने, प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल बनाने के अलावा विभिन्न प्रकार की खेल एवं अन्य शारीरिक एवं मानसिक स्तर को विकसित करने वाली गतिविधियां का आयोजन किया जाना चाहिए।


साथ ही शिक्षा गुणवत्ता में भी विशेष तौर पर फोकस हो। उन्होंने कहा कि इसके अलावा शिक्षक अपनी शाला में आदर्श वाचनालय, लैब, स्मार्ट क्लास और कम्प्यूटर कक्ष भी बेहतर ढंग से विकसित करें जिससे बच्चों में नवाचारी शिक्षा का उन्नयन हो सके। कलेक्टर ने साफतौर पर कहा कि सभी शाला प्रमुख अपनी क्षमताओं और योग्यताओं का भली भांति उपयोग करते हुए अगले चार-पांच माह में इन स्कूलों का कायाकल्प करें। इसके पहले, बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल ने शालावार समीक्षा करते हुए वहां उपलब्ध साधनों एवं संसाधनों की जानकारी लेते हुए आवश्यक आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही।


समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक श्री मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल 15 पीएम श्री स्कूल हैं, जिनमें 09 शासकीय प्राथमिक शाला और 06 नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक (पूर्व में सेजेस स्कूल) शामिल हैं। उन्होंने इन विद्यालयों में राज्य से स्वीकृत कार्यों तथा जिले से डीएमएफ के तहत स्वीकृत निर्माण व मरम्मत कार्यों की जानकारी बैठक में दी। इस अवसर पर सभी पीएम श्री स्कूल के संस्था प्रमुख उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने