नहर के पास मिली लास, मृतक के गले को कटा शरीर में कई जगह चाकू के निशान



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - पवन बघेल की रिपोर्ट : -


तिल्दा नेवरा। रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा वार्ड क्रमांक 8 शीतला पारा में नारवा के पास एक व्यक्ति की लास मिली है, मृतक का गला कटा हुआ है, और शरीर पर चाकू के निशान है जिससे यह अंदेशा लगाया जा सकता है की  हत्या है।


मृतक का पहचान ओमप्रकाश रातरे पिता जति राम रातरे उम्र 23 वर्ष ग्राम नेवरा तुलसी का रहने वाला है यह घटना रात की है सुबह खेत जाने वालो ने लास को देखकर नेवरा पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लास को कब्जे में लेकर पुलिस विवेचना में जुट गई है।



एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने