आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील रिपोटर - भगत बघेल की रिपोर्ट : -
बस्तर। बस्तर जिले "लोहण्डीगुड़ा विकास खंड" के ग्राम अलनार, साडरा, मिचनार में नेटवर्क की समस्या से ग्रामीण परेशान, बस्तर कलेक्टर व SDM को पत्र सौंप टावर लगाने की मांग रखी गया। धान विक्री का टोकन कटाने में हो रही है नेटवर्क की समस्या से परेशान है समय पर किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाता है।
क्षेत्र में नेटवर्क समस्या से धान खरीदी केंद्र में किसानों की टोकन काटने, राशन दुकान, एवं बैंकिंग कार्यों में दिक्कत हो रहा है। इस दौरान भरत कश्यप, लखीधर सेठिया, मुकेश जैन, कमलसाय सेठिया, राजेश सेठिया, आयतू कश्यप, धनीराम सेठिया, संदीप सेठिया, ललित पंत सहित ग्रामीण उपस्थित थे।