आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील रिपोटर - भगत बघेल की रिपोर्ट : -
बस्तर। मितानिन दिवस के अवसर पर विकासखंड दरभा के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत में धूमधाम से मितानिन दिवस मनाया गया। ग्राम पंचायत नेगानार में मितानिनो दिवस के अवसर पर मितानिन सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिसमें मितानिनों का स्वास्थ्य जागरूकता तथा शासकीय योजनाओं का प्रसार प्रचार करने मितानिनों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दरभा फूल सिंह सेठिया, जिला उपाध्यक्ष संतोष बघेल, महामंत्री हरिप्रसाद कश्यप, ग्राम पंचायत नेगानार के सरपंच व धर्मेंद्र ठाकुर आदिव गणमान्य नागरिक, ग्राम समस्तय मितानिन मितानिन मास्टर ट्रेनर्स, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।