आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील रिपोटर - भगत बघेल की रिपोर्ट : -
बस्तर। चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने सोमवार को करेकोट इंद्रावती नदी में 22 करोड़ 40 लाख व मिचनार में 2 करोड़ 29 लाख लागत का स्टाप डेम का किया भूमिपूजन। लोहण्डीगुड़ा विकास खंड अंतर्गत में 24 करोड़ 69 लाख रूपए, क्षेत्रवासियों को दिया सौगात।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर, रैतु बघेल, बसंत कश्यप, लक्ष्मी निवास पांडे, चंद्रभान कश्यप, मंगतू कश्यप, तुलूराम कश्यप, भरत कश्यप, बलीराम बघेल, डोमू कश्यप, नारायण ठाकुर, धनीराम सेठिया, चंद्रशेखर ठाकुर, तरूण पानीग्राही, मेनुधर सेठिया, मोती कश्यप, दुर्जन कश्यप, लच्छीन पोड़ियाम, बूटू, जगदानंद गजभिए, लखन ठाकुर, पदम पांडे, मथूरा यादव, सम्बु, SDO भरत रावत सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।