Header Ads

जनपद कार्यालय में होगा पंच, सरपंच जनपद सदस्यों का आरक्षण आवंटन, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आरक्षण का नोटिस जारी, कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - पवन बघेल की रिपोर्ट : -


तिल्दा-नेवरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 12 दिसंबर को जिला प्रशासन ने पदों के आरक्षण को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिल्दा-नेवरा ने सभी सचिव ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा को पत्र जारी कर निर्देशित किया है।


जारी पत्र में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण के लिए समय सारणी अनुसार कार्यवाही के संबंध में सूचित किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के परिसीमन की कार्यवाही पूर्ण किए जाने के पश्चात अब ग्राम पंचायत के वार्ड, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्यों तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण किया जाना है।


इस सम्बंध में आम सूचना उपलब्ध करा दी गई है, जिसे जारी होने से ही विद्यमान ग्राम पंचायत कार्यालय सहित संबंधित ग्राम के सहज रूप से दर्शित सार्वजनिक स्थल पर चस्पा कर प्रकाशित करने कहा गया गया। साथ ही प्रकाशन का पंचनामा तैयार करने कहा गया है। वहीं पंचनामा का दस्तावेज अभिलेख में सुरक्षित रखने व पत्र के साथ तिथि वार आम सूचना संलग्न कर प्रेषित करने कहा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने