Header Ads

ओवर टेक करने के चक्कर में दो व्यक्ति को अपने जान से हाथ धोना पड गया



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - पवन बघेल की रिपोर्ट : -


रायपुर। तिल्दा नेवरा के समीप ग्राम तुलसी मे सी जी ढाबा के सामने आज दिनांक 18 12.2024 के प्रातः 8:00 बजे ग्राम चिचोली से सतीश डहरिया ग्राम चिचोली अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG04 PM 7309 से जय प्रकाश यादव को तिल्दा रेलवे स्टेशन छोड़ने आ रहा था। कि ग्राम तुलसी न्यू सीजी ढाबा के सामने स्विफ्ट डिजायर को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही टीवीएस लूना क्रमांक CG 22 AE 9845 से टकराकर दुर्घटना होने से मौके पर ही सर में चोट लगने से मृत्यु हो गई जिन्हें तत्काल पुलिस के द्वारा उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिल्दा लाया गया। बाद उनके परिजन को सूचना दी वहा डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर आगे की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


मृतक सतीश डहरिया पिता चुन्नू लाल डहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी चिचोली थाना खरोरा।


मृतक जय प्रकाश यादव पिता बच्चा यादव उम्र 38 ग्राम पूंजी पथरा जिला रायगढ़






एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने