सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग ने गृह मंत्री अमित शाह का पुंका पुतला प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील रिपोटर - भगत बघेल की रिपोर्ट : -


बस्तर। संसद भवन में सत्र के दौरान भारत के संविधान की 75 वां वर्ष पूर्ण होने पर विशेष चर्चा के दौरान भारतीय संविधान के मुख्य सदस्य डाक्टर भीम राव अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी को देखकर सुनकर बहुत ही दुख हुआ। टिप्पणी से देश में दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग समुदाय अपमानित महसूस कर करते हुए आक्रोशित है।


संविधान के संदर्भ में इस तरह की टिप्पणी करने वाले सांसद को संवैधानिक ल के सदस्य के रूप में रखना का नैतिक अधिकार नहीं रहा जाता है, अंबेडकर के नेतृत्व में संकट संकट संविधान से देश के करोड़ो दलित आदिवासी ओबीसी महिलाओं एवं वंचित समुदाय के व्यक्तियों को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार प्राप्त हुआ है।


संविधान के निर्माता के लिए प्रतिकूल टिप्पणी सर्व आदिवासी  समाज जिला बस्तर कतई बर्दाश्त नहीं करता है। गृह मंत्री की टिप्पणी पर सर्व आदिवासी समाज जिला बस्तर जगदलपुर घोर निंदा प्रस्ताव पारित कर इन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करता है।


इस दौरान संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, जिलाध्यक्ष गंगा राम नाग, युवा प्रभाग अध्यक्ष संतु मौर्य, बसंत कश्यप, व बस्तर जिला के सभी समाज के प्रमुख व युवा उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने