महिला ने थाने में लगाई आग, क्या थाने में नहीं सुनी महिला की बात, आग लगाते समय पुलिस कर्मी कहा थे और क्या कर रहे थे


 

आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - पवन बघेल की रिपोर्ट : -


महिला ने थाने में लगाई आग, क्या थाने में नहीं सुनी महिला की बात, आग लगाते समय पुलिस कर्मी कहा थे और क्या कर रहे थे


रायपुर। तिल्दा नेवरा, महिला ने थाना के सामने अपने दूध मुहे बच्चे के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया, बताया जा रहा है की महिला ने अपने और दूध मुहे बच्चे के ऊपर ज्वालन शील पदार्थ को डाल कर आग लगा ली और थाना के अंदर चली गई।


पुलिस कर्मी आनन फानन मे आग को बुझाया और एम्बुलेंस की सहायता से स्वस्थ केंद्र तिल्दा में भरती कराया जिससे डाक्टरो ने रायपुर रिफर दिया गया है जब महिला थाने के बहार ज्वालान शील पदार्थ को डाल कर  आग लगा रही थी उस समय पुलिस  कहा थे क्या आग लगाने का इंतिजार कर रहे थे।



एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने