आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। मुंगेली रिपोर्टर - हितेश कुमार दिवाकर की रिपोर्ट : -
तेज रफ्तार चावल से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिरी गड्ढे में
मुंगेली। मुंगेली जिले के लोरमी राइस मिल से उसना चावल लेकर रायपुर के लिए हुआ था। रवाना लेकिन ड्राइवर ने अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए गाड़ी को लेकर ग्राम बुधवारा निकल गए जहां रास्ते पर गाड़ी अनियंत्रित होकर हल्के पानी भरे गड्ढे में जा गिरी बताया जा रहा है, की ड्राइवर शराब के नशे में था। जो गाड़ी का बैलेंस नहीं संभाल पाया इसलिए गाड़ी गड्ढे में जा गिरी वहीं ड्राइवर को हल्के चोट आने की बात बताये जा रहे हैं घटना की सूचना सुनकर राइस मिलर्स की मुनीम मौके पर पहुंचे जो अन्य दुसरे गाड़ी से गड्ढे में गिरी चावल को लोडिंग कराया गया।
Tags
CHHATTISGARH