बस्तर पुलिस द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। जगदलपुर बस्तर रिपोर्टर - सुमित बाजपेई की रिपोर्ट : -


बस्तर। बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में बस्तर जिले के कांटाबास कैम्प के अन्तर्गत ग्राम कांटाबास में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया साथ ही महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर सामूहिक भोज भण्डारा का भी आयोजन किया गया।


ग्राम कांटाबास के अतिरिक्त ग्राम बिन्ता, सतसपुर, धर्माबेड़ा, ककनार, एर्राकोडेर, करेकोट, चंदेला, महिमा, भेजा, पुसपाल, कोडेनार, इमलीधार इत्यादि गाँव के ग्रामीण शामिल हुऐ। इस दौरान ग्रामीण को आवश्यक जरूरत की वस्तुयें जैसें मच्छरदानी, कंबल, चप्पल, लूंगी, टी-शर्ट, युवाओं को वॉलीबाल किट, क्रिकेट किट, कैरमबोर्ड, फुटबॉल कीट, महिलाओं को साड़ी एवं बर्तन, विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई संबंधी सामग्री एवं खेलकूद सम्बधित सामग्रीयों का वितरण किया गया।


साथ ही विभिन्न प्रकार के खेलो जैसे कि, कुर्सी दौड़, रस्साकसी, मटकी फोड़, इत्यादि का आयोजन भी किया गया था। जिसके प्रथम, द्वितीय आने वाले प्रतिभागी को पुरूस्कृत किया गया।


पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा आमजनों का सिविक एक्शन प्रोग्राम में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्र के मुख्य धारा में जुड़े रहने की, किसी असामाजिक तत्व के बहकावे में नहीं आने, स्वयं तथा ग्रामीण विकास हेतु अवसर तलाशने एवं पुलिस विभाग एवं प्रशासन के प्रति सहयोगात्मक पूर्ण आचरण रखने के संबंध में अपील किया गया।


कार्यक्रम के दौरान आमजनों के विभिन्न प्रकार के समस्या को सुना गया एवं साथ ही उसके निराकरण के संबंध में आश्वासन दिया गया। भविष्य में भी यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा। 


इस दौरान पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) योगेश देवांगन, आईपीएस आकाश श्री श्रीमाल, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स)  भारसिंह मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक (बस्तर फाईटर) संगम राम, एसडीओपी लोहण्डीगुड़ा ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी, रक्षित निरीक्षक अभिजीत सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी डेमनलाल भुआर्य, कैंप प्रभारी कांटाबांस बलित तिग्गा, चौकी प्रभारी ककनार वेदलाल नाग के अतिरिक्त 60 पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं लगभग 1200 ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने