आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। मुंगेली रिपोर्टर - हितेश कुमार दिवाकर की रिपोर्ट : -
बिलासपुर। मुंगेली युवक की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी लोरमी पुलिस, पूरा मामला लोरमी थाना अंतर्गत की है, युवक की हुई मौत बताया जा रहा है, कि रात में करगी से लौटते समय देर हो जाने की वजह से लोरमी में दुकान के सामने सोया हुआ था। सुबह दुकान का मालिक ने देखा तो लोरमी थाना में सूचना दिया सूचना मिलने के बाद लोरमी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवक की मृत्यु हो चुकी थी, लोरमी पुलिस के द्वारा पंचनामा कर शव को पीएम के लिए लोरमी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया आगे की कार्यवाही पीएम रिपोर्ट आने के बात की जाने की बात कही गई एवं बताया जा रहा है कि युवक ग्राम पसवारा का निवासी है।
Tags
CHHATTISGARH