सरपंच संघ जनपद पंचायत दरभा का गठन सब मिलकर आपसी सामंजस्य से बेहतर ढंग से आगे बढ़ेंगे



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील रिपोटर - भगत बघेल की रिपोर्ट : -


बस्तर। जनपद पंचायत दरभा गुंडाधुर पार्क में दरभा ब्लॉक सरपंच संघ का गठन किया गया जिसमें सभी पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे जिसमें अध्यक्ष - सीता राम नाग, उपाध्यक्ष - हरी मरकाम, उपाध्यक्ष श्रीमती समलच मंडावी, सचिव - जयराम बघेल, कोषाध्यक्ष - सखा राम बघेल, मीडिया प्रभारी - सुरेश कश्यप को सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया।


जिला बस्तर के दरभा विकासखंड सरपंच संघ के पदाधिकारीयों के गठन को लेकर सर्वसहमति से युवा ऊर्जा के धनी सरपंच छिंदावाड़ा सीता राम नाग को सर्वसहमति से अध्यक्ष बनाए गये।


इस अवसर पर उपस्थित समस्त जनों ने युवा अध्यक्ष और सभी नए पदाधिकारीयों को अपनी शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी हैं। विदित हो कि दरभा जनपद सीताराम नाग ग्राम पंचायत छिंदावाड़ा के सरपंच बने युवा मृदुभाषी भरत क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए निरंतर अपनी आवाज उठाने के साथ जनमुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहे हैं।


सरपंच संघ अध्यक्ष बनने के बाद भरत ने अपनी शुभकामनाएं व बधाइयाँ संघ के सभी नए पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि-हम सब मिलकर आपसी सामंजस्य से बेहतर ढंग से आगे बढ़ेंगे। इस दौरान उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है एवं सब ने अपनी शुभकामनाएं उन्हें दी है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने