ग्राम गढ़िया निवासी लखन का आज खुद के घर का सपना साकार हुआ तो खिल उठा चेहरा


 

आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील रिपोटर - भगत बघेल की रिपोर्ट : -


बस्तर। ग्राम पंचायत गढ़िया सरपंच भरत एवं पंचगणो की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तहत निर्मित आवास में लाभार्थी ने किया गृह प्रवेश


सरपंच भरत कश्यप ने कहा मोदी जी के गारंटी की यह अतिमहत्वपूर्ण योजना लोगों के आशियाने के सपनों को पंख दे रही हैंl


इस दौरान पूर्व जनपद सदस्य बोंजा राम मौर्य, ग्राम पंचायत गढ़िया सरपंच भरत कश्यप, उपसरपंच संतू कश्यप, पीलूराम बघेल, सुदरू सेठिया, निरंजन बघेल, रामसिंह कश्यप, चेतन ग्वाल, ढोलूराम, सुखदेव, तनूराम, भगत, विकेश, लोकेश, लच्छीन, जयदेव आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने