अप्रेल माह चैत्र नवरात्र के पवित्र अवसर पर दुर्गा नवमीं व रामनवमी के शुभ अवसर में फल फ्रूट-शरबत वितरण


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। राजनांदगांव रिपोर्टर - कुमारी सरोज नागवंशी की रिपोर्ट : -


दुर्ग। नवरात्र के पवित्र अवसर पर दुर्गा नवमीं व रामनवमी के शुभ अवसर पर मातारानी के आशिर्वाद से रविवार को

विश्व मानवाधिकार परिषद छत्तीसगढ़ के टीम के द्वारा बोरसी चौक दुर्ग में सार्वजनिक राहगीरों को फल फ्रूट एवं शरबत वितरण किया गया।


टीम के सभी कुलवंत सिंग मौसमी सिन्हा, सरोज नांगवशी, संतोष पांडे के किशोर, शैलेन्द्र पांडे, सीतेश सोनी, रश्मी निशा, रफिक, चिन्मय, हूलेश्वरी साहू एवं अन्य साथियो की साथी गणों की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय रही।


एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने