नेगानार ग्रामीणों ने दिया विभिन्न मांगों और समस्याओं का आवेदन


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील रिपोटर - भगत बघेल की रिपोर्ट : -


बस्तर। दरभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे सुशासन तियार का शुरुआत हो गया है। प्रथम चरण में ग्रामीण अपनी मागों व समस्या शिकायत लेकर पहुंच रहे है। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी चौपाल लगाकर ग्रामीणों आवेदन ले रहे हैं।


इसी कड़ी में ग्राम पंचायत नेगानार में सुशासन तियार के जन चौपाल लगाकर आवेदन लिया गया इस अवसर पर ग्रामीण व अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने